स्मृति शर्मा और सिद्धार्थ सेन को 12वीं में अच्छे अंक लाने पर मिली स्कूटी
सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। IND28.COM
12वीं में टॉप करने वाले दो एक छात्र और एक छात्रा को योजना के तहत स्कूटी मिली है।सांचेत में संचालित हायर सेकेंडरी स्कूल में बीते वर्ष अच्छे अंक पाने वाले छात्रों को मुख्यमंत्री स्कूटी योजना के तहत स्कूटी प्रदान की गई। पिछले दिनों आए कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के छात्र सिद्धार्थ सेन और स्मृति शर्मा स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रों को योजना के तहत स्कूटी प्रदान की गई। संकुल प्राचार्या करन सिंह राठोरिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की जब हमारा उद्देश्य मात्र पढ़ाई होती है, तो दुनिया की कोई भी ताकत आप को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। हायर सेकंडरी स्कूल सांचेत का बीते वर्ष 80 प्रतिशत परिणाम रहा। इसके लिए प्राचार्य करन सिंह राठोरिया ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान संकुल प्राचार्य करन सिंह राठोरिया उच्च माध्यमिक शिक्षक वीरेंद्र सिंह राठौरिया मंजू रैकवार दीपक शर्मा शीला तिर्की सोनम उईके अरुण सर अतिथि शिक्षक विकास खत्री प्रमोद मालवीय वीरेंद्र कुशवाह राजेश भार्गव वीरेंद्र दांगी दिनेश विश्वकर्मा वीरेंद्र ठाकुर माधुरी विश्वकर्मा रितिका कुशवाह सोनाली नामदेव नीलेश वर्मा गोविंद सिंह ठाकुर योगेश रैकवार एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र मौजूद रहे।