संग्रामपुर गांव में बिजली पोल लगाने पर ग्रामीणों ने जताई आपत्ति, SDM ने दी समझाइश
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
रायसेन जिले के सांची विकासखंड अंतर्गत ग्राम संग्रामपुर में बिजली के पोल लगाने के दौरान विवाद उत्पन्न हो गया। ग्रामीणों का आरोप था कि विद्युत वितरण कंपनी के ठेकेदार द्वारा खराब गुणवत्ता के पोल लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिजली के तार खींचते समय एक पोल टूट कर गिर गया, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। घटना में पास में बंधी मवेशियों और दो व्यक्तियों की जान बच गई। ग्रामीणों ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताई और पोल लगाने से साफ इंकार कर दिया। उनका कहना था कि पोल कहीं और लगाए जाएं। मामले की गंभीरता को देखते हुए रायसेन के एसडीएम मुकेश सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें समझाइश दी और गुणवत्तापूर्ण कार्य का आश्वासन दिया। एसडीएम ने मौके पर विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत की। उन्होंने ठेकेदार को लापरवाही पर कड़ी फटकार लगाई और निर्देश दिए कि भविष्य में कार्य पूरी गुणवत्ता और सुरक्षा के साथ किया जाए। ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार की लापरवाही से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ऐसे में, एसडीएम ने उनकी चिंता को समझते हुए स्पष्ट किया कि गुणवत्ता के मानकों के साथ ही पोल लगाए जाएंगे। उनकी बातों से संतुष्ट होकर ग्रामीण सहमत हो गए। इस दौरान मौके पर सलामतपुर थाना क्षेत्र की दीवानगंज चौकी पुलिस भी मौजूद रही, जिससे स्थिति को नियंत्रित रखने में मदद मिली।