-बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने छापा मारकर 59 बच्चों का किया था रेस्क्यू

अदनान खान रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

रायसेन में मासूम बच्चों से शराब फैक्ट्री में काम कराने के मामले में CM डॉ मोहन यादव की नाराजगी के बाद फैक्ट्री को बुधवार देर शाम 20 दिन के लिए सील कर दिया गया। बता दें कि राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने शराब फैक्ट्री में छापामार कार्रवाई की थी। जिसमें पता चला कि बच्चों से काम करवाया जा रहा था। वहीं मामले को रफा दफा करने की पूरी कोशिश अफसरों ने की। लेकिन पूरा मामला मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पास पहुंचा। उन्होंने गंभीरता से लिया और कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

आबकारी आयुक्त ने शराब फैक्ट्री का किया लाइसेंस सस्पेंड--आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल के निर्देश पर एडीओ सुदीप तोमर द्वारा शराब फैक्ट्री को सील कर दिया है। बताया गया कि आबकारी आयुक्त द्वारा कारण बताओं नोटिस दिया गया था और इस नोटिस का जबाव समाधान कारक ना होने पर आयुक्त ने शराब फैक्ट्री का लायसेंस सस्पेंड कर दिया है। एडीओ सुदीप तोमर ने बताया कि आयुक्त महोदय ने 20 दिवस के लिए लायसेंस के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। फैक्ट्री को सील कर दिया है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28