सांचेत ओर नकतरा में वीर शहीदों को मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि

सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
कस्बा सांचेत ओर नकतरा मैं वीर शहीदों को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी 23 मार्च सन 1931 को शहीद हुए क्रांतिकारी शहीद आजम भगत सिंह शिवराम राजगुरु और सुखदेव ने वर्ष 1931 मैं 23 मार्च को देश की खातिर हंसते हंसते फांसी का फंदा चुन लिया था 17 दिसंबर 1928 को लाला लाजपत राय का मौत का लेने के लिए भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु ने अंग्रेज पुलिस अधिकारी जेपी साइंस की हत्या कर दी थी फांसी के वक्त भगत सिंह की उम्र 24 वर्ष राजगुरु की 23 वर्ष और सुखदेव की उम्र 24 वर्ष थी इन शहीदों ने देश के लिए बहुत कुछ बलिदान दिए हैं इन शहीदों का कस्बा सांचेत ओर नकतरा में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी जिसमें बहुत से लोग एकजुट हुए जिसमें सरपंच कल्याण सिंह लोधी पूर्व सरपंच देवकिशन शर्मा राजू भदोरिया प्रेम सिंह पटेल जनपद सदस्य हरिनारायण लोधी मोहन चेयरमैन गोपाल पटेल केशव नामदेव जयदीप नेमा आदि उपस्थित रहे।