सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

कस्बा सांचेत में श्रीराम जानकी मंदिर के सामने पुलवामा में शहीद में हुए जवानों को कहीं पुष्प किए अर्पित, तो कहीं कै केंडल जलाकर याद किया। तो 2 मिनट का मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि। पुलवामा कश्वीर में आतंकवादियों ने 14 फरवरी 2019 को सैनिकों की टुकड़ी पर हमला किया था। इस मामले में हमारे देश के 40 वीर जवान शहीद हुए थे। बुधवार को पूरे जिले में 14 फरवरी को शहीद दिवस के रुप में मनाया। जिलेभर में विभिन्न संगठनों के द्वारा कहीं पुष्प अर्पित, तो कहीं कैडिल जलाकर, तो कहीं रैली, तो कहीं दो मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और वीर शहीदों को नम आंखों से याद किया। वहीं शाम श्रद्धांजलि दी श्रद्धांजलि देेने वालों में सांचेत सरपंच कल्याण सिंह लोधी, अरुण शास्त्री बड़े भईया नर्मदा प्रसाद शर्मा ब्रजमोहन चौबे मंडल उपाध्यक्ष राजेन्द शर्मा फौजी उपसरपंच बाबूलाल लोधी मोहन चेयरमैन संजू लोधी रतन कुशवाह भूरा लाल लोधी सुरेश लोधी सोसाइटी प्रबधक रतन कुशवाह सौरभ मैथिल राधेश्याम लोधी रतन कुशवाह नैतिक मैथिल प्रदीप नेमा देवेन्द्र खत्री हरी सिंह लोधी संतोष शर्मा विशाल लोधी बलवीर सेन सैकड़ों की संख्या में सांचेत ग्रामवासियों उपस्थित रहे।

 

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM