अदनान खान सांची सलामतपुर । (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

68 वी राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 2024 देवास में 20 से 24 दिसंबर तक आयोजित की गई थी। जिसकी ताइक्वांडो अंडर-19 प्रतियोगिता में सांची के द वॉरियर ताइक्वांडो क्लब के मुरलीधर राठी, सोनम ठाकुर, काजल ठाकुर और खिलान सिंह सिलावट ने निर्णायक की भूमिका में हिस्सा लिया। गौरतलब है कि सोनम ठाकुर ताइक्वांडो की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी हैं। और वह देश के कई शहरों में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में शामिल होकर रायसेन जिले का नाम रोशन कर चुकी हैं। और उन्हें कई बार जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सम्मिलित भी किया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर रातातलाई सरपंच रघुवीर सिंह मीना, सुनारी सरपंच प्रतिनिधि शेर सिंह राजपूत, खोहा सरपंच कालूराम मीणा, दीवानगंज सरपंच गिरजेश नायक, वरिष्ठ पत्रकार अदनान खान, वहीद खान भोपाल, नसीम अली दीवानगंज, दिनेश जोशी सांची, संजीव यादव, अशोक त्रिपाठी, कैलाश गोस्वामी, हसन मंसूरी, दीपक अहिरवार और सलामतपुर, सांची, दीवानगंज सहित आसपास क्षेत्र के रहवासियों ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28