अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गुलगांव में 2000 लीटर कच्ची शराब नष्ट
-कार्रवाई में 3 थानों की पुलिस रही मौजूद
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
जिले में नशीली दवाओंएवं शराब का अवैध व्यापार करने वाले आरोपियों के विरूद्ध रायसेन एसपी पंकज पांडे के दिशा निर्देशन में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में ग्राम गुलगांव में हाथ भट्टी पर गुड़ लहान से बनी लगभग 2 हजार लीटर कच्ची शराब को मौके पर ही नष्ट किया गया है। यह कार्रवाई रायसेन पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के मार्गदर्शन में तथा एसडीओपी प्रतिभा शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है। इस अभियान में थाना प्रभारी सांची निरीक्षक मानसिंह चौधरी, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक संदीप चौरसिया और थाना प्रभारी सलामतपुर दिनेश रघुवंशी सहित तीनों थानों के पुलिस स्टाफ ने संयुक्त रूप से भाग लिया।वहीं सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने बताया कि नशामुक्त अभियान के तहत नशीली दवाओं एवं शराब का अवैध व्यापार करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। स्कूल, कॉलेजों के आसपास स्थित दुकानों की नियमित जांच की जा रही है। इसके अलावा होटल, ढाबा सहित अन्य स्थानों का भी आकस्मिक निरीक्षण कर जांच की जा रही है। जांच में नशीले, मादक पदार्थो का अवैध कारोबार करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई भी की जा रही है। वहीं इनके खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ ही रोकथाम और जन समर्थन जुटाने के लिए गांव गांव जाकर स्थानीय नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है।