बांसिया गांव में 4 जगह अवैध रूप से बिक रही है शराब, गांव की महिलाओं ने जताई नाराजगी
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
सांची जनपद के बांसिया गांव में अवैध रूप से 4 जगह शराब बिक रही है। जिससे गांव में रोजाना लड़ाई झगड़े होते रहते हैं और महिलाओं को भी उनके पति शराब के नशे में गाली गलौज करते हैं। गांव की महिलाओं ने बताया कि कहने को तो हमारा गांव छोटा सा गांव है। मगर यहां पर चार जगह अवैध रूप से शराब बिक रही है। जिसमें गांव के युवा भी शराब की लत में अपना जीवन खराब कर रहे हैं। वहीं इस शराब के कारण घर में आए दिन लड़ाई झगड़े होते हैं। घर के मर्द जो भी कमाते हैं वह सब शराब में उड़ा देते हैं। घर में तंगी मुसीबत का सामना करना पड़ता है।महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अवैध रूप से शराब बिक्री पर कार्रवाई नहीं हुई तो हम आंदोलन करेंगे। आपको बता दें कि यह हालात सिर्फ बांसिया गांव के नहीं है ग्राम हिनोतिया, भंवरखेड़ी में भी धड़ल्ले से अवैध शराब चाय की दुकानों तक पर बिक रही है। जानकारी होने के बाद भी जिम्मेदार आबकारी विभाग मोन है। अब सवाल यह उठता है कि जब विभाग ही कार्रवाई नही कर रहा है तो फिर कार्रवाई कौन करेगी।