-SDRF टीम 2 दिन से तलाश रही थी युवक का शव

-सलामतपुर पुलिस ने मर्ग का मामला दर्जकर, सांची सिविल अस्पताल में कराया पीएम

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

सोमवार को मुड़ियाखेड़ा गांव में घोड़ापछाड़ नदी में छलांग लगाकर कूदे युवक मनोज धानक पिता गुड्डू धानक उम्र 20 वर्ष का शव 2 दिन बाद बुधवार को घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर मिल गया है। एसडीआरएफ की टीम और सलामतपुर पुलिस का बल सहित प्रशासनिक अधिकारी लगातार शव को ढूढने के प्रयास कर रहे थे। और रेस्क्यू अभियान निरंतर जारी था।बुधवार को दो दिन बाद युवक का शव घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर रेलवे पुल के पास लांबाखेड़ा घोड़ापछाड़ नदी में मिल गया है। सलामतपुर पुलिस ने मर्ग का मामला कायमकर शव को सांची सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है।जानकारी के मुताबिक युवक अपनी बुआ के घर झुंडखो गांव जा रहा था। नदी के पुल पर पानी था लोगों ने युवक को रोकने के काफी प्रयास किए थे मगर उसने किसी की एक न सुनी थी और नदी में छलांग लगा दी थी। और नदी के बहाव में बह गया था।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28