-विदिशा से विंध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आया था युवक, सांची सलामतपुर होते हुए दीवानगंज तक इंजन के आगे लटका रहा शव

-जीआरपी पुलिस ने मामले को लिया जांच में

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

सोमवार के दिन मानवता को शर्मसार कर देने वाला नज़ारा देखने को मिला जब एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो जाती है। और उसका शव इंजन के आगे लटकते हुए 30 किलोमीटर दूर तक जा पहुंचा। मामला विदिशा स्टेशन का होना बताया जा रहा है। और युवक का शव सांची स्टेशन, सलामतपुर स्टेशन होता हुआ दीवानगंज स्टेशन तक पहुंच गया। जहां पर विंध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन से एक युवक का शव इंजन के आगे फंसा हुआ मिला। ट्रेन को स्टेशन पर रोककर रेल कर्मचारियों ने शव देखा और तुरंत इंजन से शव को निकाला। जीआरपी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी पहचान के लिए छानबीन शुरू की। युवक की जेब से मिले आधार कार्ड के ज़रिए उसकी पहचान विदिशा निवासी सूरज यादव, उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई। यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि सूरज किस स्थान पर ट्रेन की चपेट में आया था। लेकिन सूत्रों द्वारा पता चला है कि युवक विदिशा से ट्रेन की चपेट में आया था। और उसका शव ट्रेन के इंजन में फंसा हुआ तीस किलोमीटर दूर सलामतपुर थाना क्षेत्र के दीवानगंज तक पहुंचा है। जीआरपी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना दुर्घटनावश हुई या इसके पीछे कोई और वजह है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28