-सलामतपुर थाना क्षेत्र के सरचम्पा गांव में सतधारा नदी की घटना

-सांची सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा 

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

थाना क्षेत्र अंतर्गत सरचम्पा गांव में एक आदिवासी युवक जो नदी में बिजली का करंट फैलाकर मछलियों का शिकार कर रहा था और खुद ही हादसे का शिकार हो गया। और युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शैतान सिंह आदिवासी पिता सुमेर सिंह आदिवासी उम्र 42 वर्ष निवासी घाटखेड़ी जिला विदिशा सरचम्पा गांव की सतधारा नदी में बिजली का करंट फैलाकर मछलियों का शिकार करने गया था। उसने पास में ही लगी किसान की मोटर ने बिजली के तार जोड़कर नदी में डाल दिए। और खुद पत्थर के ऊपर खड़े होकर मछलियों का शिकार करने लगा। इसी दौरान उसका पैर पत्थर से फिसला और वह नदी में गिर गया। और करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही तड़प तड़पकर मौत हो गई। सलामतपुर पुलिस ने मर्ग 10 /25 धारा 194 बीएनएसएस का मामला दर्जकर मंगलवार को शैतान सिंह आदिवादी का पोस्टमार्टम सांची सिविल अस्पताल में कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मौत से खिलवाड़ कर बिजली के करंट से नदियों में पकड़ी जा रही हैं मछलियां---सतधारा नदी, घोड़ापछाड़ और बेतवा नदियों में कुछ शिकारी बिजली के तारों के सहारे मछली पकड़कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। वहीं शिकारी इस खिलवाड़ में अन्य लोगों को भी शामिल कर रहे हैं और मौत का निमंत्रण दे रहे हैं। यह लोग नदी में बिजली के करंट से मछली मार रहे हैं। मछली शिकारी नदी के तटवर्ती क्षेत्र से बिजली का कनेक्शन लेते हैं और उससे 1200 से 2000 मीटर तक बिजली का तार जोड़ देते हैं। तार को 15 से 20 फीट के डंडे में लपेटा जाता है और उसके मुहाने पर एक जाल तैयार किया जाता है। इस जाली को मछली के झुंडों के पास ले जाया जाता है  जाल से मछलियों को बिजली का झटका लगता है और उनकी मौत हो जाती है। बाद में मछलियों को शिकारियों द्वारा उठा लिया जाता है। यह सिलसिला कई घंटे तक चलता है। इसी तरह के मामले में कई मवेशियों की भी मौत हुई है। यह बेहद ही खतरनाक कदम है, बिजली के झटके से अन्य लोगों की भी मौत हो सकती है। विद्युत वितरण कंपनी और पुलिस को इस और ध्यान देकर ऐसे मछली शिकारियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

इनका कहना है।

सरचम्पा गांव की सतधारा नदी में बिजली का करंट फैलाकर मछलियों का शिकार कर रहे युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मंगलवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं मर्ग का मामला कायम कर जांच में लिया है।

दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28