भोजपुर मंदिर का एक गेट बंद होने से प्रसाद एवं अन्य सामग्री की दुकान लगाने वाले दुकानदारों का धंधा हुआ चौपट, कलेक्टर को दिया आवेदन
रिपोर्ट नसीम अली रायसेन। IND28.COM
दुनिया के सबसे बड़े शिवलिंग में से एक कहे जाने वाले भोजपुर मंदिर पर दो प्रवेश द्वार हैं जिसमें से एक प्रवेश द्वार को पुरातत्व विभाग द्वारा बंद कर ने से कई दुकानदार जो मंदिर के बाहर प्रसाद एवं अन्य सामग्री की दुकान लगाते थे उन छोटे छोटे दुकानदारों को जीवन यापन करने की समस्या खड़ी हो गई है। पुरातत्व विभाग के इस रवैया से उनकी रोजी-रोटी बंद हो गई है इसी समस्या को लेकर भोजपुर मंदिर के बाहर दुकान लगाने वाले कई दुकानदार कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर को आवेदन देकर गेट को पुनः शुरू करने की गुहार लगाई है। दुकानदारों ने बताया कि पुरातत्व विभाग द्वारा मंदिर के ऊपरी साइड का गेट बंद कर दिया गया है उसकी जगह निचली साइट दूसरा गेट चालू है जिससे मंदिर के बाहर प्रसाद की दुकान लगाने वाले छोटे-छोटे दुकानदारों को तो परेशानी आएगी ही वहीं श्रद्धालुओं को भी मंदिर तक पहुंचने में परेशानी होगी और जाम की स्थिति का सामना करना पड़ेगा उन्होंने बताया कि वे बरसों से मंदिर के बाहर प्रसाद फल फूल एवं अन्य पूजा सामग्री की दुकान लगाते हैं आ रहे हैं ऐसे में इस प्रवेश द्वार को बंद करने से ग्राहक यहां से नहीं आएंगे जिससे हमारा रोजगार चौपट हो जाएगा रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे ने भी दुकानदारों को गेट पुनः खुलवाने का आश्वासन दिया है।