अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

शनिवार को जे के अस्पताल एवं एलएन मेडिकल कॉलेज भोपाल के सौजन्य से सलामतपुर रातातलाई कृषि उपमंडी प्रांगण में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भोपाल से आए हृदय रोग विशेषज्ञ एमबीबीएस एमडी डीएम डॉ जीसी गौतम के मार्गदर्शन में डॉ चांदनी सैय्यद, डॉ शरद यादव, डॉ आयुषी, डॉ दिव्यांश, डॉ प्रहार, डॉ अग्नि, डॉ भावना, डॉ सुप्रिया, डॉ सिमरन ने स्वास्थ्य शिविर लगाकर लगभग पांच सौ मरीज़ों की निशुल्क जांचकर उपचार किया। शिविर में 15 गांवों के मरीज जिनमें सलामतपुर, रातातलाई, सांची, आमखेड़ा, ढकना चपना, बांसखेड़ा, सरचम्पा, तिजालपुर, त्रिमूर्ति चौराहा, बेरखेड़ी चौराहा, दीवानगंज, अम्बाड़ी, कुल्हाड़ियां, सोजना आदि जगहों से पहुंचकर अपना चेकअप कराया। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ जीसी गौतम ने बताया कि शिविर में हृदय रोग, स्त्री रोग, हड्डी रोग, चर्म रोग, दांतों की जांच, शिशुरोग, नाक, कान, गला, आंखों की जांच, बीपी, शुगर की जांचें निशुल्क की गईं और सभी मरीजों का बारीकी के साथ चेकअप करके उपचार किया गया।वहीं मरीज़ों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं हैं। और जिन मरीजों के हृदय में ज़्यादा समस्या थी उन सभी मरीज़ों को इलाज हेतू भोपाल जे के अस्पताल बुलाया गया है। जहां पर सभी मरीज़ों की जांचे भी निशुल्क की जाएंगी। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बबलू पठान सलामतपुर, नीरज जैन, करण, नितिन, सोहलत खान, गोविंद मीणा सहित अन्य लोगों ने सहयोग प्रदान किया। गौरतलब है कि हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ जीसी गौतम द्वारा सलामतपुर, सांची, दीवानगंज सहित आसपास क्षेत्रों में समय समय पर निःशुल्क शिविर लगाकर हृदय सहित अन्य मरीज़ों का उपचार किया जाता है। और इनकी जांचों में भी किसी प्रकार का कोई शुल्क नही लिया जाता है।

नारी सम्मान योजना के भरवाए फार्म----सलामतपुर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीज़ों को ईलाज करने के साथ ही डॉ जीसी गौतम ने महिलाओं के नारी सम्मान योजना के फार्म भी भरवाए। जिसमें लगभग 400 महिलाओं ने योजना का लाभ लेने के लिए फार्म भरे।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM