-ग्राम पंचायत सांचेत शिविर में 9 विभागों के लगाए गए थे स्टॉल

-सैंकड़ों हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं के फार्म किए जमा

सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। IND28.COM

ग्राम पंचायत सांचेत में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांची विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, जिला पंचायत सदस्य मेहगांव राजेंद्र सिंह बघेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बघेल,भाजपा नेता बृजेश चतुर्वेदी, पूर्व सरपंच देवकिशन शर्मा, मलखान सिंह मीणा, देवी सिंह चौहान, नर्वदा प्रसाद शर्मा, राधे श्याम शर्मा, अशोक राठौर, राजू राठौर, रघुवीर सिंह मीणा, राजेंद्र मीणा, राजेन्द्र शर्मा फोजी, जनपद सदस्य हरिनारायण लोधी, नरवर से मनीष चौकसे, मोहन लोधी, रतन कुशवाहा, दीवान सिंह लोधी, संजू लोधी, भूरालाल बिलवार, सरपंच भूरा मीणा आसपास की ग्राम पंचायत के सरपंच गण आदि ने रथ एवं मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया।सांचेत सरपंच कल्याण सिंह लोधी एवं एवं उपसरपंच बाबूलाल लोधी ने उपस्थित अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं हारमाला से स्वागत किया। कल्याण सिंह लोधी सरपंच द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। तत्पश्चात भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव कार्यक्रम को दिखाया गया। कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि डॉ. प्रभुराम चौधरी द्वारा सभी को संकल्प शपथ दिलाकर "विकसित भारत बनाने" में अपना सहयोग प्रदान करने की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि डॉ प्रभुराम चौधरी ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राकेश शर्मा ने प्रधानमंत्री की विभिन्न योजनाओं को बताकर सभी से लाभ लेने का आग्रह किया। अन्य अतिथियों द्वारा भी भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई।प्रशासन की ओर से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सांची बंधु सूर्यवंशी ने अतिथियों का स्वागत कर उपस्थित जन समुदाय से विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। इस दौरान शासकीय माध्यमिक शाला एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांचेत के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मेरी कहानी मेरी जुबानी के अंतर्गत  दुर्गा लखेरा ने उज्ज्वला योजना, धन्नालाल जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, दीवान सिंह लोधी ने आयुष्मान योजना, एवं स्व-सहायता समूह की बहनों प्रीति बाई एवं काशीबाई ने माननीय प्रधानमंत्री जी की योजनाओं का लाभ लेकर अपनी जुबानी से अनुभव सांझा किया। प्रशासन द्वारा विभिन्न स्टॉल लगाकर शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा ड्रोन का प्रदर्शन कर जन समुदाय को उपयोग करने का आग्रह किया, अतिथियों द्वारा लाभार्थी हितग्राहियों,को कृष्णा स्व-सहायता समूह एवं हिंगलाज स्व-सहायता समूह, के लिए सीसीएल के अंतर्गत 6-6 लाख रुपए की ऋण स्वीकृति के चैक प्रदान किए गए,वहीं प्रतिभागी बच्चों के लिए पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत उसकी किया गया।कार्यक्रम का सफल मंच संचालन जन शिक्षक रघुवीर भदौरिया ने किया।कार्यक्रम में तहसीलदार राजपूत जी, बीआरसी अयोध्या प्रसाद शर्मा संकुल प्राचार्य करण सिंह राठौरिया, जन शिक्षक दीपक शाक्या, बृजमोहन सेन, खुशी लाल गौड़ हरिनारायण लोधी, राज बाई सेन, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण एवं आस-पास के ग्रामों के गणमान्य नागरिक, माता-बहने एवं स्कूली बच्चे उपस्थित हुए।

 

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM