सांची में शनिवार को होगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
सांची से अदनान खान /दिनेश जोशी की रिपोर्ट। IND28.COM
कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देषानुसार स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन विकासखण्डवार स्तर पर किया जा रहा है। इसी कड़ी में विकासखंड स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांची में शनिवार 17 जून को रक्तदान करने हेतु शिविर लगाया जा रहा है। शिविर सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा।रक्तदान करने वाले सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है। रक्तदान महादान जीवनदान है। आप अपना रक्त देकर किसी को भी जीवनदान दे सकते हैं। रक्तदान करना सबसे बड़ा पुण्य माना गया है। जो व्यक्ति अपनी इच्छा अनुसार रक्तदान करना चाहता है वह सांची के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर रक्तदान कर सकता है। शिविर में विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ स्मृति सिंह चौहान, डॉ रवि राठौर मेडिकल ऑफिसर सलामतपुर एवं अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।