-जेके हॉस्पिटल भोपाल के हृदय रोग विशेषज्ञ जीसी गौतम ने किया मरीज़ों का चेकअप

सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। IND28.COM

कस्बा सांचेत में गुरुवार को जे के हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर जी सी गोतम ह्रदय रोग विशेषक द्वारा नि,शुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 300 मरीजों की ब्लड शुगर बी पी की जांच कर एवं दवाइयां वितरित की गई। स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर चांदनी, डॉक्टर सौम्या, डॉक्टर डेबाना, डॉक्टर जेमशी एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी सहयोग किया। इस दौरान बलवंत सिंह भदौरिया, राजू पटेल महाराज सिंह जी कालूराम राजेश धीरज आदि ग्रामवासी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।स्वास्थ्य शिविर में तीन सौ लोगों का परीक्षण किया गया।भोपाल जे के अस्पताल के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। सांचेत में डॉक्टर जी सी गौतम का यह दूसरा स्वास्थ्य शिविर है। स्वास्थ्य शिविर में तीन सो लोगों ने अपने स्वास्थ्य संबंधी जांच कराई।जिसमें जिन लोगों में गंभीर बीमारी के लक्षण पाए जाने पर ऐसे मरीजों का निशुल्क आपरेशन भोपाल ले जाकर किया जाएगा।गौरतलब है कि हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ जीसी गौतम द्वारा रायसेन जिले के सभी नगर व कस्बों के आसपास क्षेत्रों में समय समय पर निःशुल्क शिविर लगाकर हृदय सहित अन्य मरीज़ों का उपचार किया जाता है। और इनकी जांचों में भी किसी प्रकार का कोई शुल्क नही लिया जाता है।

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM