सईद नादां बेगमगंज रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

जिला खेल और युवा कल्याण विभाग रायसेन के निर्देशन पर ग्रामीण युवा केंद्र बेगमगंज सीएम राइज़ स्कूल खेल मैदान पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर फुटबॉल और बॉक्सिंग खेल का प्रशिक्षण का एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने जाकर किया निरीक्षण शिवर जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी और जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी संतोष सिंह ठाकुर के संरक्षक में संचालित किया जा रहा है ।शिविर का मंगलवार को 20 वा. दिन है। जिसमें  121 बालक बालिकाएं प्रशिक्षण ले रही हैं । मंगलवार को प्रशिक्षण के दौरान खिलाड़ियों से एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने रूबरू होते हुए उन्हें प्रेरित कर कहा कि खेल खेलकूद गतिविधियों से शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है हमें प्रत्येक खेल खिलाड़ी भावना से खेलना चाहिए इतनी मेहनत करें कि आगे जाकर देश और परिवार का नाम रोशन करें।

आप पुलिस और फोर्स में भी जाकर देश हित में काम कर सकते हैं--ब्लॉक युवा समन्वयक सुभाष रेकवर ने बताया कि एक स्वस्थ शरीर में एक स्वस्थ मस्तिस्क बस करता है  । 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के समापन पर खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे ।

 

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र