अदनान खान भोपाल। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

एनआरआई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन भोपाल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम नरोन्हा सांकल भोपाल में आयोजित किया गया है। जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे। शिविर के द्वितीय दिवस के बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री शासकीय हमीदिया महाविद्यालय की रा.से.यो. स्वयंसेवक स्टेट अवॉर्डी दानिश खान नेशनल कैम्पर राकेश पंडित एवं इरफान अंसारी को आमंत्रित किया गया। साथ ही उन्होंने शिविर में आए हुए सभी स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया एवं एन एस एस के बारे में बताया एवं पल्लवी बिसेन द्वारा मचसंचालन किया गया कार्यक्रम अधिकारी रजनी द्विवेदी एवं स्टेट कैंपर पूजा नागले स्वयंसेवक अनमोल, प्रवीण, स्नेहा, मानसी, अभिषेक, युवराज, सचिन, आशीष सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28