सांची में रक्तदान के लिए आगे आए नवयुवक, शिविर में 10 लोगों ने किया रक्तदान

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
सांची सिविल अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सलामतपुर सहित सांची नगर के 10 नवयुवकों ने आगे आकर रक्तदान किया। सलामतपुर स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल अधिकारी और प्रभारी सांची बीएमओ डॉ रवि राठौर ने बताया कि रक्तदान करना मानव जीवन के लिए सबसे पुनीत कार्य है। लोगों को रक्तदान करते रहना चाहिए। हमारे द्वारा भी समय-समय पर सलामतपुर और सांची अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। ताकि समय पर ज़रूरतमंदों को रक्त की कमी नही होने पाए। और अस्पताल में ही रक्त की आवश्यकता पूरी हो जाए। इसी के मद्देनजर रविवार को शिविर में दस युवाओं ने रक्तदान किया है। सांची सलामतपुर अस्पताल ब्लड बैंक में रक्तपूर्ति के लिए सबसे बड़ा वर्ग युवाओं का ही है। बीएमओ के प्रयासों के चलते रक्तदान शिविर में दस यूनिट रक्तदान हुआ। इस दौरान सांची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ रवि राठौर ने पूरे समय मौजूद रहकर युवाओं का मनोबल बढ़ाया। और उन्होंने स्वयं भी रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले युवकों में सरनाम पटेल, अभिशेष कुशवाहा, सचिन विश्वकर्मा, दिनेश साहू, दिनेश सिंह, मंटू कृपाल सिंह राजपूत, इंद्रजीत राजपूत, योगेंद्र राजपूत, निखिल राजपूत और डॉ रवि राठौर ने रक्तदान किया। सभी युवाओं को रक्तदान के बाद प्रमाण पत्र भी दिए गए। वहीं डॉ रवि ने कहा कि अस्पताल में रक्त की कमी न हो इसके लिए क्षेत्र में लगातार शिविरों का आयोजन किया जाएगा।