हमीदिया महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक MP राज्य स्तर शिविर से महाविघालय लौटे

अदनान खान भोपाल। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय हमीदिया महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के चार स्वयंसेवकों अरविंद जाटव, आयुष ठाकुर, आर्यन रजक और जयकुमार अहिरवार ने मध्य प्रदेश राज्य स्तर नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर सम्मेलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई साथ ही यह शिविर रीवा के अमरकंटक में आयोजित किया गया था। स्वयंसेवकों को महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ पुष्पलता चौकसे और कार्यक्रम अधिकारी डॉ आर एस नरवरिया और डॉ आर पी शाक्य द्वारा महाविघालय में स्वागत और सम्मान किया गया वरिष्ठ स्वयंसेवक स्टेट अवॉर्डी दानिश खान राकेश पंडित एवं इरफान अंसारी ने भी स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी गई स्वागत और अभिनंदन किया गया यह उपलब्धि शासकीय हमीदिया महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है और यह स्वयंसेवकों की मेहनत और समर्पण को दर्शाती है। राष्ट्रीय सेवा योजना के लिए एक गौरांवित विषय भी है।