अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

शनिवार को विदिशा रायसेन संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान सलामतपुर में 10.30  द्वारकाधीश मंदिर पर होली मिलन और रंगपंचमी के जुलूस में शामिल होंगे। वह भोपाल से सुबह लगभग साढ़े नो बजे रवाना होकर दस बजे दीवानगंज पहुंचेंगे। इसके बाद साढ़े दस बजे सलामतपुर में द्वारकाधीश मंदिर पर पहुंचकर नगर में निकलने वाले रंगपंचमी जुलूस में शामिल होंगे। सलामतपुर के बाद बेसर गांव में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। वहां पर कार्यक्रम में शामिल होंगे। सलामतपुर में होने वाले रंगपंचमी व होली मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दातार सिंह मीणा, शेर सिंह राजपूत, रीतेश अग्रवाल मंडल महामंत्री, संजीव यादव, श्रवण मालवीय, बल्लभ अग्रवाल, रवि अग्रवाल, तोरण सिंह, कप्तान सिंह, झलकन सिंह, थान सिंह, राकेश बिल्लोरे, दिनेश चौरसिया ने अधिक से अधिक ग्रामीणों से अपील की है।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM