अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

रायसेन जिले के ग्राम बेसर कॉलोनी में अवैध रूप से बिक रही शराब के खिलाफ ग्रामीण महिलाओं ने विरोध जताया है। महिलाओं का आरोप है कि शराब बिक्री के कारण गांव में अपराध और विवाद बढ़ रहे हैं। बेसर कॉलोनी की ग्रामीण महिलाओं ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ आवाज़ उठाते हुए नारेबाजी की। महिलाओं ने कहा कि गांव में खुलेआम शराब बेची जा रही है, जिससे वहां के पुरुष शराब पीकर आए दिन घरेलू हिंसा और मारपीट करते हैं। महिलाओं का कहना है कि यह शराब बिक्री केवल उनके परिवारों को नुकसान नहीं पहुंचा रही, बल्कि स्कूल जाने वाले बच्चों को भी असुविधा हो रही है। स्कूल का रास्ता वही है, जहां शराबी इकट्ठा होकर दुर्व्यवहार करते हैं, जिससे बच्चों और महिलाओं को परेशानी होती है। ग्रामवासियों ने पूर्व में भी कलेक्टर को शिकायत की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही शराब की बिक्री पर रोक नहीं लगाई गई, तो वे धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगी।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28