-सलामतपुर थाना क्षेत्र के सुकासेन गांव का मामला

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

एक कलयुगी बेटे ने अपने 80 वर्षीय बुजुर्ग पिता को सिर्फ इसलिए डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया कि वह उसके ससुर के घर चले गए थे। मारपीट से बुजुर्ग के सिर और दोनों हाथों में चोंटे आईं हैं। जिनका मेडिकल कराने के बाद पुत्र बुंदेल सिंह रावत निवासी सुकासेन पर धारा 296, 115(2),351(3 ) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार फरियादी बल्लू रावत पिता किशोरीलाल रावत उम्र 80 निवासी सुकासेन अपने समधी लालाराम के घर बैठे थे। तभी उनका पुत्र बुंदेल सिंह रावत वहां पहुंच गया और बोला कि जब मैने तुमको यहां आने से मना किया था। फिर तुम यहाँ कैसे आ गए। बस इसी बात से नाराज़ होकर बुंदेल घर से डंडा ले आया और अपने 80 साल के बुजुर्ग पिता के साथ जमकर मारपीट कर दी। मारपीट से बुजुर्ग का सिर फट गया और दोनों हाथों की उंगलियां भी बुरी तरह से ज़ख्मी हो गईं। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराने के बाद आरोपी पुत्र बुंदेल पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

इनका कहना है।

सुकासेन गांव में आरोपी बुंदेल सिंह रावत ने अपने ही 80 साल के पिता के साथ डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। बल्लू रावत की रिपोर्ट पर बुंदेल सिंह रावत के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28