वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

विधानसभा सांची 142 में मतदान केंद्र क्रमांक 47,48, 49, 50,51, 52 के BLO प्रतिदिन मतदान केन्द्रों पर सुबह 10:00 बजे से 5:00 बजे तक विशेष रूप से उपस्थित रहते हैं। मीडिया के माध्यम से बीएलओ महोदय आनंद जैन, सी.एल. मिश्रा, सत्यनारायण मीणा, दयाराम गोचर, सुशील त्रिवेदी जी, रमेश शर्मा द्वारा अपील की गई है कि नगर पंचायत सांची के अंतर्गत समस्त मतदाताओं से विशेष अनुरोध है कि अपने परिवार में जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी हो 1 जनवरी 2025 पूर्ण हो रही हो वह विशेष रूप से नाम जुड़वाएं जनवरी 2005 कीअपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने संशोधन करवाने एवं परिवार में किसी की मृत्यु हो जाने पर नाम कटवाने के लिए अपने दस्तावेज देकर के मतदाता सूची को सुधारवा सकते हैं उक्त कार्यक्रम की मॉनिटरिंग BLO सुपरवाइजर मानसिंह यादव द्वारा की जा रही है। सांची विधानसभा के रजिस्ट्रीकरण निर्वाचन अधिकारी  महोदय के परिपालन में  कार्यक्रम को गति प्रदान हो रही है।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र