युवा दिवस पर महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल सांचेत में हुआ सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
युवा दिवस पर महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल सहित अंचल की शासकीय व निजी शिक्षण संस्थानों में भोपाल में आयोजित मुख्यमंत्री के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण के साथ सूर्य नमस्कार किया गया।सूर्य नमस्कार के दौरान प्राचार्य विक्रम लोधी ने कहा कि व्यक्ति को अपने जीवन में सदा स्वस्थ और बीमारियों से बचाव के लिए योग बहुत ही आवश्यक है। स्वास्थ्य के लिए लाभदायक योग अभ्यास जिसे हर व्यक्ति बिना किसी शुल्क के निशुल्क अपने घर पर प्रातः कर के निरोगी रह सकता है। इस अवसर छात्राओं को विभीन्ना योग मुद्रा सिखा कर उनके लाभ बताएं। प्राचार्य विक्रम लोधी ने छात्राओं को सीधे प्रसारण के साथ स्वयं मंच पर आकर सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया इस अवसर पर विद्यालय के संचालक देवेन्द्र चोकसे प्राचार्य विक्रम लोधी शिक्षिका दीक्षा लोधी पूनम करेड़े पूजा कुशवाह देविका विश्वकर्मा प्रियंका विश्वकर्मा शिक्षक गड़ प्रकाश पाल अनिकेत विश्वकर्मा सहित छात्र छात्राओं ने सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में भाग लिया।