भोपाल बीना मेमू पैसेंजर ट्रैन दोबारा शुरू सांची सलामतपुर के यात्रियों को मिलेगी सुविधा
-ट्रैन बंद होने से 400 अपडाउनर्स हो रहे थे परेशान
-अपडाउनर्स प्रोग्रेसिव वेलफेयर एसोसिएशन ने स्टेशन मास्टर का किया स्वागत
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भोपाल बीना मेमू पैसेंजर ट्रेन को 14 जनवरी से पुनः चालू कर दिया है, जिससे रायसेन जिले के सांची सलामतपुर और दीवानगंज के स्टेशन पर रुकने वाली पैसेंजर ट्रेन से यात्रियों को सुविधा होगी।इन गाड़ियों में कुल 10 कोच होंगे, जिनमें 2 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 2 कुर्सीयान श्रेणी और 2 एसएलआरडी कोच शामिल हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नागरिकों और स्थानीय समुदाय के विरोध और ज्ञापन के बाद रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर मेमू को पुनः बहाल किया है। ट्रेन सेवा को पुनः प्रारंभ करने से न केवल यात्रियों को सुविधा होगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। मंगलवार को रेलवे अपडाउनर्स प्रोग्रेसिव वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा मेमो ट्रेन पुनः चालू करने की मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं सलामतपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्टेशन मास्टर सहित समस्त स्टाफ को बधाई दी गई। विशाल कुशवाहा जिला अध्यक्ष, मुकेश बौद्ध, गजराज सिंह सूर्यवंशी भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष, सूरज सिंह, कैलाश लोधी ,निक्की लोधी, राजेश कुशवाहा, सानू ,गोविंद, एवं अन्य साथी सहित स्टाफ उपस्थित रहा। गौरतलब है कि सलामतपुर स्टेशन से प्रतिदिन लगभग 400 अपडाउनर्स भोपाल विदिशा के लिए अपडाउन करते हैं। ट्रैन शुरू होने से इन सभी को आने जाने में सुविधा होगी। मेमू ट्रैन को प्रयागराज महाकुंभ को देखते हुए करीब दो महीने के लिए निरस्त किया गया था। लेकिन खासतौर पर महिलाओं, श्रद्धालुओं के मकर संक्रांति सहित आगामी त्योहारों के दौरान छोटे-छोटे स्टेशनों पर आवागमन की सुविधा को देखते हुए इन ट्रेनों को बहाल कर दिया गया है। रेल प्रशासन ने यात्रियों से कहा है कि यात्रा के दौरान असुविधा से बचने के लिए वे रेलवे पूछताछ सेवाओं के माध्यम से गाड़ियों की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें।