रायसेन में नवनिर्वाचित हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष बंटी माहेश्वरी का भव्य स्वागत
सत्येंद्र जोशी रायसेन। IND28.COM
-श्री हिंदू उत्सव समिति रायसेन के निर्विरोध अध्यक्ष बने मनीष बंटी माहेश्वरी
-नगर में फूल मालाओं से हो रहा है जगह-जगह स्वागत -श्री हनुमान मंदिर पाटन देव से पैदल जुलूस रवाना ।
शहर में नवनिर्वाचित हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष बंटी माहेश्वरी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
हिंदुत्व समिति के चुनाव को लेकर पहले से ही तैयारियां की गई थीं। समिति में मात्र श्री माहेश्वरी ने ही नामांकन भरा। एक नामांकन आने के बाद इनका निर्विरोध अध्यक्ष बनाए जाना लगभग तय माना जा रहा था। इसके तहत आज इन्हें हरी झंडी दे दी गई। श्री माहेश्वरी के अध्यक्ष बनने के बाद सभी समिति के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला पहना कर शुभकामनाएं प्रेषित की।