पुरानी पेंशन बहाली को लेकर निकले भारत छोड़ो रथ यात्रा का सलामतपुर में शिक्षकों ने किया ज़ोरदार स्वागत
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
कस्बे में मंगलवार को पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पूरे मध्यप्रदेश में निकाली जा रही एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो रथ यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक देशबंधु जी का शिक्षकों ने जोरदार स्वागत करते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो रथ यात्रा( नेशनल मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन स्कीम) मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के द्वारा एक जून 2023 से बिहार के चंपारण से प्रारंभ होकर देश के विभिन्न राज्यों से होकर यात्रा मंगलवार को रायसेन जिले के गैरतगंज से शुरु होकर सलामतपुर पहुंची। कार्यक्रम के दौरान सुनारी सलामतपुर सरपंच प्रतिनिधि शेर सिंह राजपूत, शिक्षक दुर्गा यादव, शिक्षक वहीद मंसूरी, राशिद खान, लीलाकिशन मीणा, मुकेश अग्रवाल, रत्नेश अग्रवाल, शिवमुनि गिरी, हेमराज मीणा, सुरेश मेहरा, अक्षय गोयल, देवेंद्र साहू, प्रकाश मेहरा प्रमुख रूप से मोजूद रहे। एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ों यात्रा में शामिल राष्ट्रीय संयोजक देशबंधु जी ने कहा कि देश के 80 लाख शिक्षकों, कर्मचारी व अधिकारियों का संवैधानिक हक है कि पुरानी पेंशन बहाल की जाए। और उन्होंने कहा कि देश सेवा करने वाले अर्धसैनिक बलों को पुरानी पेंशन न देना कौन सा राष्ट्रवाद है। हम एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा के माध्यम से पूरे प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे और यात्रा को पूरे मध्यप्रदेश में लेकर जाएंगे। मंगलवार को यात्रा सीहोर, आष्टा, देवास होते हुए उज्जैन में रात्रि विश्राम करेगी।