कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह का स्वागत
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
भोपाल से विदिशा एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे ग्वालियर के सांसद भारत सिंह कुशवाह का सलामतपुर त्रिमूर्ति चौराहे पर जोरदार स्वागत किया गया। कुशवाहा समाज सांची तहसील अध्यक्ष केसरी कुशवाह और सलामतपुर सहित आसपास क्षेत्र के ग्रामवासियों द्वारा इस स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाज के कई वरिष्ठ सदस्य और स्थानीय लोग उपस्थित थे। सांसद कुशवाह ने अपने स्वागत के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि समाज के विकास के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगे और हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। स्वागत कार्यक्रम के दौरान केसरी कुशवाह ने सांसद की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में समाज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। ग्रामवासियों ने भी सांसद की ऊर्जा और समर्पण की प्रशंसा की।