26 जनवरी को 17586 फ़िट ऊंची लेह लद्दाख की चांगला चोटी पर तिरंगा फहराने वाली अंजना यादव का सांची रेलवे स्टेशन पर किया गया भव्य स्वागत
सांची रायसेन से नसीम अली। IND28.COM
रायसेन जिले के सरार पंचायत अंतर्गत आने वाले छोटे से गांव सेमरी निवासी प्रसिद्ध पर्वतारोही अंजना यादव ने 26 जनवरी को 17586 फीट ऊंची लेह लद्दाख की चांगला चोटी पर तिरंगा फेराकर वापस घर लौटने पर सरार पंचायत के सरपंच नरेश चौधरी द्वारा सांची रेलवे स्टेशन पर अंजना यादव का उनका भव्य स्वागत किया गया। उनके साथ सांची के संतोष यादव भी मौजूद रहे। दौरान बड़ी संख्या में लोग रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे और अंजना को शुभकामनाएं दी। बता दें कि अंजना यादव इससे पहले भी कई चोटियों को फतह कर देश प्रदेश और जिले का नाम रोशन कर चुकी हैं उन्होंने बताया कि पहले अंजना खारदुंगला पास की चोटी पर तिरंगा फहराने वाली थी लेकिन खराब मौसम, तूफान बर्फबारी हो जाने के कारण वहां आगे जाने की अनुमती नहीं दी।