सलामतपुर रायसेन से अदनान खान। प्रधान संपादक IND28.COM

मंगलवार को पांच पदक जीतकर अपने घर सांची जा रही दीपा का न्यू राजपूत ढाबे पर करनी सेना द्वारा पुष्प और साफा बांधकर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान आकाश राजपूत, अमित राणा, सौरभ राजपूत, विकास राजपूत, करतार राजपूत, हेमंत राजपूत, जय सिंह जागीरदार, राजा, अमित, शिवम सहित अन्य कार्यकर्ता एवं साथीगढ़ उपस्थित रहे। गौरतलब है कि दीपा राजपूत ने कर्नाटक के उडीपी में 23 से 26 फरवरी 2023 तक आयोजित 11वीं इंडियन कैनो फेडरेशन (आईसीएफ) ड्रैगन बोट रेस चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश के लिए रायसेन जिले के सांची की खिलाड़ी दीपा राजपूत ने दो स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य सहित कुल पांच पदक जीतकर जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। दीपा राजपूत ने डी-10 महिला 2000 मीटर में स्वर्ण पदक, डी-20 मिक्स्ड 500 मीटर में स्वर्ण पदक, डी-10 महिला 200 मीटर में रजत पदक, डी-20 मिक्स्ड 2000 मीटर में कांस्य पदक तथा डी-10 महिला 500 मीटर में कांस्य पदक जीता है। इस चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश ने 04 स्वर्ण, 06 रजत तथा 03 कांस्य सहित कुल 13 पदक जीते हैं। दीपा ने कुछ माह पूर्व ही राष्ट्रीय कैनो स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। दीपा राजपूत वर्तमान में मध्यप्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी भोपाल में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान, प्रधान संपादक IND28.COM