3 महीने असम राइफल की ट्रेनिंग कर लौटी गंगा, ढोल नगाड़ों से किया स्वागत
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
जिले के छोटे से गांव सूखाकरार की खिलाड़ी गंगा लावरिया असम राइफल में तीन महीने की ट्रेनिंग कर शुक्रवार को वापस अपने गांव पहंची। जहां पर रहवासियों द्वारा उनका स्वागत किया गया।सांची जनपद के ग्रामीण क्षेत्र अब खेलों के लिए भी मशहूर हो चुके हैं। सांची जनपद क्षेत्र से आए दिन कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में सहभागिता कर रहे हैं। और स्पोर्ट्स कोटे से शासकीय सेवा में भी जा रहे हैं।वहीं बात करें सांची विकासखंड के एक छोटे से गांव सूखाकरार की इस छोटे से गांव की एक खिलाड़ी गंगा लावरिया ने यह कर दिखाया कि यदि हौसला और इरादा मजबूत हो तो हर चीज संभव है। आपको बता दें कि गंगा एक वॉटर स्पोर्ट्स की खिलाड़ी हैं उन्होंने हाल ही में असम राइफल की खेल कोटा की भर्ती में अपना चयन कर 3 महीने की ट्रेनिंग पूरी कर शुक्रवार को अपने घर लौटी। इस खुशी के अवसर पर सांची के सभी खेल प्रेमियों और गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकार बंधुओं ने गंगा के नगर आगमन पर भव्य फूल माला एवं ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। आपको बता दें कि ग्राम सूखाकरार से गंगा पहली ही व्यक्ति हैं जो इस गांव से अभी तक शासकीय सेवा में आई हैं। इस गांव से अभी तक कोई भी व्यक्ति शासकीय सेवा में नियुक्त नहीं है। यह गांव के लिए बड़ा ही हर्ष का विषय है। इसी अवसर पर ग्राम उचेर के सरपंच अरविंद लावरिया, स्वामी विवेकानंद स्कूल के संचालक अरुण मिश्रा, वार्ड नम्बर 1 जिला पंचायत सदस्य सपना लावरिया, समाजसेवी कमलकिशोर पटेल छुट्टू भैया, खेल प्रेमी भानु प्रताप सिंह यादव, गंगा के कोच शुभम सेन, गंगा की माँ गुड्डी बाई और सभी नगरवासियों ने उन्हें फूल माला एवं मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं प्रदान की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।