सलामतपुर से मेंहगाव के लिए बालाजी धाम झंडा लेकर जा रहे युवाओं का नगर में हुआ स्वागत
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
सलामतपुर से पैदल चलकर 15 युवाओं का जत्था मेंहगांव बालाजी धाम झंडा लेकर जा रहा है। मंगलवार को सभी युवाओं का नगर में भव्य स्वागत कर रवाना किया गया। झंडा लेकर जा रहे युवाओं के नाम राज मालवीय, अंशुल साहू, विक्की चौहान, अंकित विश्वकर्मा, राकेश राजपूत, दुर्गेश शर्मा, सौरभ आदि शामिल हैं।