अदनान खान विदिशा। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

बुधवार को राधा अष्टमी के अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल विदिशा के साईं इन्क्लेव कालोनी पहुंचे। और यहां पर उन्होनें राम जानकी मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। मंदिर के अध्यक्ष कुंवर सिंह दांगी जो सलामतपुर कृषक सेवा सहकारी संस्था के प्रबंधक भी है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि साईं इन्क्लेव कालोनी में स्तिथ राम जानकी मंदिर पर राधारानी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल शामिल हुए थे। जिनका राम जानकी मंदिर अध्यक्ष कुंवर सिंह दांगी ने स्वागत किया। इस दौरान संदीप डोंगर सिंह के परिवार द्वारा 56 भोग भी लगाया गया। कार्यक्रम में साईं इन्क्लेव कालोनी के राकेश ठाकुर, राजेश भावसार, राजेंद्र रघुवंशी, हरि सिंह चौहान, शिव हरि पाठक, राम किशन रघुवंशी, बलराम चौधरी सहित सभी कॉलोनीवासी मौजूद थे। वहीं मंत्री प्रहलाद पटेल ने ट्वीट कर कहा कि श्री राधा अष्टमी पर एक बार दर्शन का अवसर पर मिलता है। विदिशा मध्यप्रदेश में 336 वर्ष की इस परम्परा में सपरिवार शामिल होकर आनंदित हूँ।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28