जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यालय पर हुआ एसओ प्रहलाद मीणा का भव्य स्वागत
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
आबकारी विभाग रायसेन में अपनी सेवा दे रहे प्रहलाद मीणा अपना सेवाकाल पूर्ण करने पर सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर मीणा समाज सेवा संगठन रायसेन द्वारा उनका सेवानिवृत्त सम्मान समारोह जिला पंचायत अध्यक्ष बब्लू मीणा के कार्यालय पर आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के सभी सामाजिक बंधु शामिल हुए। जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत बबलू मीणा ने सेवानिवृत्त प्रहलाद मीणा को तिलक लगाकर फूलमाला पहनाकर उनके कार्य की प्रशंसा की ओर उन्हें सफलतापूर्वक सेवापूर्ण करने पर बधाई शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत बब्लू मीणा नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मीणा समाज सेवा संगठन रायसेन मिठ्ठूलाल मीणा, पटवारी भगवान सिंह मीणा, दातार सिंह मीणा,भगवान सिंह मीणा, राजमीणा, विष्णुप्रसाद मीणा, सरपंच सुरेंद्र मीणा, सरपंच रघुवीर मीणा, भंवरलाल मीणा, लीलाकिशन मीणा, करण सिंह मीणा, घुमानसिंह मीणा,युवा जिला प्रभारी प्रकाश मीणा, महेश मीणा,संतोष मीणा, जयदीप मीणा, गजेंद्र मीणा एवं सामाजिक बंधुओं ने बधाई शुभकामनाएं दी।