सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट। IND28.COM

नगर सलामतपुर के श्रीहनुमान मंदिर प्रांगण में चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में भारतीय जनता युवा मोर्चा सलामतपुर के कार्यकर्ताओं ने कथावाचक पंडित शिवनारायण भार्गव का स्वागत किया। स्वागत करने वालों में जय राजपूत जागीरदार , रूपेश यादव जिला सोशल मीडिया वाॅरियर, सुमित राजपूत जिला मीडिया प्रभारी, तनिश चौकसे जिला कार्यकारिणी सदस्य,अनूप अग्रवाल, अंशुल साहू ,सौरभ चौकसे , अभि कुशवाह ,मिथलेश यादव, रोहित दुबे, नरेन्द्र राठौर, सचिन मीणा, आकाश लखपति, बंटी मालवीय ,अभिषेक मालवीय सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


न्यूज़ सोर्स : IND28.COM