सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। IND28.COM

प्रदेश के अध्यापक शिक्षक संवर्ग की वर्षों पुरानी लंबित अनुकंपा नियुक्ति के मसले को आखिर सरकार ने निराकरण कर ही दिया है। सरकार ने हमारी एक समस्या का निराकरण किया है तो बाकी शेष समस्याओं का भी जल्द सरकार मुद्दा उठायेगी व हमारी समस्याओं का निराकरण करेगी। उधर प्रांताध्यक्ष भरत पटेल ने बताया है कि अध्यापक शिक्षक संवर्ग की विगत तीन-चार वर्षों से लंबित क्रमोन्नति /समयमान वेतनमान एवं आपसी वरिष्ठता सूची भी पेंडिंग पड़ी है। पटेल ने शासन-प्रशासन से आग्रह किया है कि उक्त सूची का भी शीघ्र निराकरण किया जावे। इसके साथ-साथ अतिशेष शिक्षकों की पदस्थापना वर्षों से लंबित पदोन्नति और ग्रेच्युटी का मामला भी लंबित पड़ा है इसका भी निराकरण शीघ्र किया जावे। पटेल ने यह भी कहा है कि अध्यापक शिक्षक संवर्ग अपने-अपने स्तर पर प्रयासरत रहे। साथियों मुझे आशा है कि हम सभी शीघ्र अपने अध्यापक शिक्षक संवर्ग की उक्त लंबित समस्याओं का सरकार से निराकरण करवाने में सफल होंगे। साथियों हमारी पुरानी लंबित क्रमोन्नति जैसी समस्याओं का निराकरण होने से हमारे अधिकतर अध्यापक शिक्षक संवर्ग के साथियों को लाखों रुपए के एरियर्स राशि का तत्कालिक आर्थिक लाभ होगा। इसके बाद हम सभी मिलकर अपने अध्यापक शिक्षक संवर्ग की पुरानी पेंशन बहाली के लिए निर्णायक संघर्ष करने के लिए मैदान में उतरने की तैयारी में जुट जायेंगे।‌ उक्त जानकारी आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के राजेश जोशी जिला संयोजक आजाद अध्यापक शिक्षक संघ. के द्वारा दी गई ।

 

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM