कायाकल्प टीम ने दीवानगंज अस्पताल का निरीक्षण किया, व्यवस्थाओं पर जताई संतुष्टि
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
कायाकल्प टीम ने स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दीवानगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने अस्पताल के विभिन्न विभागों जैसे वार्ड, ओपीडी, डिलीवरी रूम, वैक्सीन सेंटर, लेबर रूम, किचन और गार्डन सहित पूरे परिसर का बारीकी से जायजा लिया। टीम ने अस्पताल के कर्मचारियों से उनके विभागों की कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और उनसे संबंधित विषयों पर सवाल-जवाब किए। दीवानगंज अस्पताल का दौरा करते हुए दल प्रमुख डॉ. आर वी विभा झा ने कायाकल्प कार्यक्रम के तहत विभिन्न सेवाओं और व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया। इस दौरान टीम ने अस्पताल में देखी गई कमियों को सुधारने के निर्देश भी दिए। अस्पताल में टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की जांच और उपचार जैसे महत्वपूर्ण सेवाओं की प्रगति रिपोर्ट की भी जांच की गई।टीम ने अस्पताल की साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाना है ताकि मरीजों को एक सुरक्षित और स्वास्थ्यप्रद माहौल प्रदान किया जा सके।