-मौके पर गेंहू की क्वालिटी चेक कर समिति प्रबंधकों को दिए दिशा निर्देश

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

बुधवार को भोपाल एफसीआई से आई टीम और जिले की टीम ने सरजू वेयरहाउस उचेर, सलामतपुर के सरकारी वेयरहाउस, सुकासेन केंद्र और अर्बन वेयरहाउस बेरखेड़ी चौराहा गेंहू खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने नमी वाले, मिट्टी वाले और कचरे वाले गेंहूँ को खरीदने से सख्ती के साथ मना कर दिया है। उन्होंने अपनी उपज बेचने आए सुनारी, रातातलाई, कचनारिया, बागोद गांव के किसानों की गेंहू पिसी की क्वालटी चेक कर उनसे चर्चा भी की। वहीं भोपाल से आए टीम के अधिकारियों ने खरीदी केंद्रों पर पंखा रखवाने के निर्देश भी केंद्र प्रभारी को दिए हैं। ताकि किसान अपनी उपज साफ करके बेच सके। निरीक्षण टीम में रायसेन खाद्य विभाग से जिला मैनेजर राजू कटुलकर, जिला सहकारी बैंक से आकाशदीप चौहान, नान से अंकित जायसवाल, सलामतपुर समिति प्रबंधक कुंवर सिंह दांगी, सांची समिति प्रबंधक नरेश राजपूत, सरकारी वेयरहाउस विदिशा रायसेन के विवेक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि मंगलवार को भी एफसीआई दिल्ली की टीम ने समर्थन मूल्य के सरकारी गेंहू खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए थे। और मिट्टी मिले हुए गेंहू को खरीदने से सख्ती के साथ मना किया था। 

27 गांव के 1400 किसानों का हुआ है पंजीयन--- 20 मार्च से सभी खरीदी केंद्रों पर तुलाई मशीनों की विधिवत पूजा अर्चना कर खरीदी का शुभारंभ तो कर दिया गया है। लेकिन अभी भी अमूमन सभी खरीदी केंद्र पर किसान गेंहू की उपज बेचने कम ही संख्या में पहुंचे रहे हैं। वहीं कई किसानों की टैक्निकल इरर की वजह से तुलाई नही हो पा रही है। सलामतपुर सहकरी समिति अंतर्गत 27 गांव के लगभग 1400 किसान पंजीयन हुए हैं। और दो खरीदी केंद्रों जिनमें एक सरकारी वेयरहाउस व दूसरा सुकासेन में बनाया गया है। वहीं इस वर्ष सरकारी समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी का मूल्य 2275 रुपए और 125 रुपए बोनस मिलाकर 2400 रुपए रखा गया है। गांव के 1400 किसानों का हुआ है पंजीयन- 20 मार्च से सभी खरीदी केंद्रों पर तुलाई मशीनों की विधिवत पूजा अर्चना कर खरीदी का शुभारंभ तो कर दिया गया है। लेकिन अभी भी अमूमन सभी खरीदी केंद्र पर किसान गेंहू की उपज बेचने कम ही संख्या में पहुंचे रहे हैं। वहीं कई किसानों की टैक्निकल इरर की वजह से तुलाई नही हो पा रही है। सलामतपुर सहकरी समिति अंतर्गत 27 गांव के लगभग 1400 किसान पंजीयन हुए हैं। और दो खरीदी केंद्रों जिनमें एक सरकारी वेयरहाउस व दूसरा सुकासेन में बनाया गया है। वहीं इस वर्ष सरकारी समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी का मूल्य 2275 रुपए और 125 रुपए बोनस मिलाकर 2400 रुपए रखा गया है।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM