टप्पा तहसील को तहसील का दर्जा देने विधायक को सौंपा ज्ञापन
वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
टप्पा उपतहसील को पूर्ण तहसील का दर्जा देने के लिए क्षेत्रीय विधायक को एक ज्ञापन सौंपा गया है।जानकारी के अनुसार कई वर्ष पूर्व इस स्थान पर टप्पा तहसील को अस्तित्व में लाया गया था जिससे इस विकासखण्ड क्षेत्र के किसानों को सुविधा मिल सके तथा बार बार रायसेन की भागदौड से छुटकारा मिल सके। इस क्षेत्र के टप्पा तहसील अंतर्गत लगभग 80 गांव से अधिक ग्रामीण क्षेत्र आते हैं।और इसके किसानों मजदूरों को राहत तो मिली परन्तु बडे स्तर के कामो के लिए आज भी नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को रायसेन तक दौड़ भाग करनी पड़ती हैं। लंबे अरसे से इस स्थल पर उपतहसील को तहसील का दर्जा देने की मांग उठती रही हैं। इस मामले में अलग अलग अनेक ज्ञापन भी सौपे जा चुके है। परन्तु हमेशा से केवल कोरे आश्वासन ही हाथ लग सके। इतना ही नहीं यह स्थल एक विकास खण्ड स्तरीय स्थल हैं यहां अनेक विभागों के विकास खण्डीय सरकारी कार्यालय हैं यहां उपतहसील कार्यालय भी हुआ करता था परन्तु कुछ समय पूर्व इस स्थल से लगभग तीन किमी दूर स्थित आमखेड़ा मे उपतहसील स्थानांतरित कर दी गई जिससे लोगों को वहां पहुचने समय के साथ ही आर्थिक अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ता है अब फिर इस टप्पा उपतहसील को तहसील का दर्जा देने मांग उठने लगी है इस मांग को लेकर नगर के पूर्व पार्षद रतनलाल जायसवाल ने अपने साथियों के साथ क्षेत्रीय विधायक डा प्रभूराम चौधरी को ज्ञापन सौपते हुए उपतहसील को तहसील का दर्जा देने की मांग की है जिससे लोगों को रायसेन की भागदौड से छुटकारा मिल सके। लोगो के काम यही पूरे हो सकें।