अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ़ IND28.COM

सांची जनपद अंतर्गत आने वाले ग्राम संग्रामपुर में तेंदुए के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। यहां पर आए दिन तेंदुआ गांव के मवेशियों को अपना शिकार बन रहा है। जिसके संबंध में ग्रामीणों ने कई बार वन विभाग को भी सूचना दे दी है। मगर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है। बता दें कि मंगलवार बुधवार की रात्रि में तेंदुआ लावारिस घूम रहे एक गाय के बछड़े को उठाकर ले गया और उस पर हमला कर दिया। जिससे गाय के बछड़े की मौत हो गई है। जब ग्रामीणों ने सुबह गाय के बछड़े को देखा तो ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिली। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए के डर से ग्रामीणों का रात में घर से बाहर निकलना बंद हो गया है। वहीं ग्रामीणों में डर का माहौल भी है। छोटे-छोटे बच्चों को ग्रामीण अकेला नहीं छोड़ते हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी वन विभाग इस और ध्यान नहीं दे रहा है।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM