अदनान खान रायसेन। IND28.COM

शासकीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशनुसार उपायुक्त सहकारिता पुष्पेन्द्र कुशवाह द्वारा सेवा सहकारी संस्था मर्यादित औबेदुल्लागंज के प्रभारी प्रबंधक योगेश नागर, प्राथमिक कृषि साख सहकारी जामगढ़ के संस्था प्रबंधक भगवतप्रसाद चौबे तथा प्राथमिक सहकारी संस्था धोखेड़ा ग्राम समनापुर जागीर के केन्द्र प्रभारी श्रीकांत आचार्य को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में संबंधितों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी।उल्लेखनीय है कि आयुक्त भोपाल संभाग द्वारा 05 जनवरी 2023 को जिले की सहकारी संस्थाओं का निरीक्षण किया गया था। उपार्जन केन्द्र निहाल वेयरहाउस औबेदुल्लागंज के निरीक्षण के दौरान संस्था प्रबंधक योगेश नागर अनुपस्थित रहने तथा मूलभूत सुविधाओं का अभाव पाए जाने पर प्रभारी प्रबंधक श्री नागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए निलंबन अवधि में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायसेन शाखा औबेदुल्लागंज नियत किया गया है। सेवा सहकारी संस्था मर्यादित जामगढ़ के निरीक्षण के दौरान निर्धारित समय पर संस्था खुली नहीं पाए जाने पर प्रबंधक भगवत प्रसाद चौबे को निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा खरगौन नियत किया गया है। इसी प्रकार आयुक्त भोपाल संभाग के सेवा सहकारी संस्था मर्यादित धोखेडा के निरीक्षण के दौरान प्राथमिक सहकारी संस्था धोखेड़ा ग्राम समनापुर जागीर के केन्द्र प्रभारी श्रीकांत आचार्य अनुपस्थित पाए गए। आचार्य द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता बरतना पाए जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा बरेली नियत किया गया है। निलंबन अवधि में संबंधितों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM