-सलामतपुर थाना परिसर में हुआ पौधरोपण कार्यक्रम

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने अपने स्टॉफ के साथ थाना प्रांगण में फलदार और  अन्य पौधों का रोपण किया। और धरती के बिगड़ते ग्लोबल वार्मिंग सिस्टम को सुधारने का संकल्प के साथ ही उन्होंने पौधों की देखभाल करने का संकल्प भी लिया है। पौधरोपण कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक रायसेन विकास कुमार शाहवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार के मार्गदर्शन में व अनुविभागीय अधिकारी प्रतिभा शर्मा के नेतृत्व में थाना सलामतपुर परिसर, दीवानगंज पुलिस चौकी व बेरखेड़ी पुलिस सहायता केंद्र में थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने पौधरोपण किया। इस दौरान आम, जामुन, शीशम, नीम, अमरूद, नीबू, व्हील, शमी, जायथोन, मेहंदी, गुलमोहर सहित फूलदार पौधों का रोपण थाना परिसर, बेरखेड़ी सहायता केंद्र व दीवानगंज चौकी परिसर में किया है। पौधरोपण के साथ ही उन्होंने पौधों की देखभाल करने का संकल्प भी लिया है। और कहा कि कहा कि धरती पर पौधरोपण कर आमजन भी अपनी सहभागिता निभाएं।और फलदार पौधों की सुरक्षा बच्चों की परवरिश की तरह करना चाहिए। इस पौधरोपण अभियान में सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी, दीवानगंज चौकी प्रभारी एसआई आरएस दांगी, एएसआई सुनील शर्मा, प्रधान आरक्षक विकास श्रीवास्तव, जीतेन्द्र वर्मा, मंगलेश मालवीय, गणेश रघुवंशी, हेत सिंह मीणा, आरक्षक रोहित गोस्वामी, रंजीत धाकड़ सहित कस्बे के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28