ठंड की जकड़न से बचने शहर में नहीं है कहीं अलाव की व्यवस्था
वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
वैसे तो इस शहर को ऐतिहासिक माना जाता है यहां हर दिन देशी विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है तथा कुछ लौट जाते है तो कुछ ठहर भी जाते है लोगो को तब परेशानी उठानी पड़ती है जब इन दिनों पड रही कडाके की ठंड से बचने कहीं कोई व्यवस्था नहीं होती जिससे लोग सिकुड़ते दिखाई देते है।जानकारी के अनुसार इस विख्यात स्थल पर इन दिनों कडाके की ठंड कहर बरपा रही हैं इसके साथ ही शीतलहर और अधिक ठंड बढा रही हैं जिससे लोगों को कंपकपाते हुए देखा जाता है ।यहां पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है तो कुछ पर्यटक बढती ठंड के कारण वापस लौट जाते है तो कुछ पर्यटक इस स्थल पर ठहर भी जाते है इसके साथ ही नगर के लोगो को भी इस ठंड से बचाव के लिए कहीं कोई व्यवस्था नही जुटाई जा सकी ।सबसे अधिक ठंड का खामियाजा उन लोगों को भुगतना पड़ता था जिनका कोई आश्रय नहीं होता तथा जो बारह महीने फुटपाथो रेलवे स्टेशन बसस्टैंड प्रतीक्षालय मे इस कडकडाती ठंड मे खुले आसमान के नीचे अपना जीवन गुजारने मजबूर हैं इस कडकडाती ठंड से इन बेसहारों की जान का भी खतरा बढ़ जाता हैं यही हाल सुबह शाम के समय अपने घरों से निकलने वाले लोगों को कहीं कोई न तो अलाव व्यवस्था ही की जा सकी है न ही कोई प्रयास ही किये गए ।हालांकि हर वर्ष ठंड के मौसम में नगर परिषद प्रशासन नगर के चाक चौराहों व्यस्तम क्षेत्र में अलाव व्यवस्था कर देता है परंतु इस बार कडाके की ठंड एवं शीतलहर की चपेट में यह स्थल आ चुका है बावजूद इसके कहीं अलाव व्यवस्था न होने से लोग अलाव जलाने की जरूरत महसूस करने लगे हैं नगर परिषद प्रशासन पूर्व की भांति ठंड से बचाव के लिए अलाव नगर भर में जगह जगह व्यवस्था जुटाने आगे आये जिससे ठंड से बचाव हो सके एवं लोगो को ठंड से राहत मिल सके ।