-थाना प्रभारी ने सीढ़ियों पर बैठकर सुनी महिलाओं की समस्या, शीघ्र समाधान का दिया आश्वासन

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

सलामतपुर कस्बे के इंद्रानगर में अवैध रूप से देसी व कच्ची शराब बिकने की समस्या को लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं भाजपा नेता हरीश मालवीय के साथ थाने पहुंची। थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी महिलाओं के थाने पहुंचते ही बाहर आ गए और सीढ़ियों पर बैठकर ही महिलाओं की समस्या सुनने लगे। वहीं महिलाओं ने थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी को समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि इंद्रानगर में अवैध शराब की बिक्री करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाए। वहीं थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने भी उक्त समस्या को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई करने का‌ आश्वासन दिया है। महिलाओं ने बताया कि कॉलोनी में अवैध शराब बिकने से घरों में लड़ाई झगड़ा हो रहे हैं युवा भी नशे की लत में पढ़ रहे हैं। वहीं रोजाना ही घरों में लड़ाइयां होती हैं। जिससे काफी परेशानी होती है महिलाओं ने थाना प्रभारी से अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28