राजीवनगर इंद्रानगर में बिक रही अवैध शराब की बिक्री पर रोक के लिए महिलाएं पहुंची थाने
-रायसेन SDM को कार्रवाई के लिए दिया ज्ञापन
-भाजपा नेता हरीश मालवीय के नेतृत्व में दिया ज्ञापन
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर ख़बर पर पैनी नज़र)
मंगलवार को सलामतपुर कस्बे के राजीवनगर और इंदिरा नगर में अवैध रूप से बिक रही शराब बंद कराने को लेकर एक ज्ञापन रायसेन एसडीएम मुकेश सिंह को दिया गया है। राजीवनगर और इंद्रानगर की महिलाएं भाजपा नेता हरीश मालवीय के साथ बड़ी संख्या में थाने पहुंची। इस दौरान रायसेन एसडीएम मुकेश सिंह, अतिरिक्त तहसीलदार सांची नियति साहू और सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी मौजूद रहे। ज्ञापन में कहा गया है कि राजीवनगर और इंद्रानगर में अवैध कच्ची शराब बिकने की वजह से लड़ाई झगड़े और घरेलू हिंसा हो रही है। और अवैध शराब की बिक्री करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाए। वहीं एसडीएम मुकेश सिंह और थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने भी उक्त समस्या को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। महिलाओं राधा बाई, गंगा, राजकुमारी, विनीता, ममता, सुमन सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि कॉलोनी में अवैध शराब बिकने से घरों में लड़ाई झगड़े हो रहे हैं युवा भी नशे की लत में पढ़ रहे हैं। वहीं रोजाना ही घरों में लड़ाइयां होती हैं। जिससे काफी परेशानी होती है महिलाओं ने रायसेन एसडीएम मुकेश सिंह और थाना प्रभारी से अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।