सांची विश्वविद्यालय में फहराया तिरंगा, कुलपति प्रो. वैद्यनाथ लाभ ने किया ध्वजारोहण
-ईमानदारी से कर्तव्य निभाने का संकल्प दिलवाया
-78वें स्वतंत्रता दिवस पर जगमगाई विवि की इमारत
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
कस्बे में स्तिथ साँची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वैद्यनाथ लाभ ने तिरंगा फहराए जाने के बाद उपस्थित सभी शिक्षकों-छात्रों, कर्मचारियों को जीवन भर अपने कार्य ईमानदारी व कर्तव्य से करने का संकल्प दिलाया। कुलपति प्रो. लाभ ने कहा कि भारत को स्वतंत्र कराने के लिए हमारे पूर्वजों ने अपनी कुर्बानियां दी हैं। उन्होंने कहा कि शहीदों ने अंग्रेज़ों से लोहा लेकर ही स्वतंत्रता दिलाई है। प्रो. लाभ ने छात्रों से कहा कि वो अपनी पढ़ाई पूरी गंभीरता से करें तो ये उनकी देश सेवा होगी, कर्मचारी, शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वह्न करेंगे तो ये उनकी देश सेवा होगी।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अलकेश चतुर्वेदी ने कहा कि भारत अब अपने स्वयं के तंत्र की ओर बढ़ रहा है देश के प्रत्येक नागरिक को इसमें सहयोग करना चाहिए।