यातायात जागरूकता सप्ताह पर बोले कलेक्टर यातायात नियमों का पालन कर अपनी और अपने परिवार की करें रक्षा
सत्येन्द्र जोशी रायसेन। IND28.COM
जिला कलेक्टर अरविंद दुबे ने आज कहा कि यातायात जागरूकता अभियान लोगों की सुरक्षा को लेकर चलाया जा रहा है। लोग यातायात नियमों का पालन कर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा करें।
एडिशनल एसपी ने दिलाई यातायात जागरूकता अभियान के तहत शपथ
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने यातायात जागरूकता अभियान के तहत आज लोगों को शपथ दिलाई। श्री मीणा ने कहा कि अपने छोटे नाबालिक बच्चों से वाहन नहीं चलवाएंगे, यातायात नियमों का पालन करेंगे, वाहन की गति को धीमी रखेंगे, यातायात नियमों का यथासंभव पालन करेंगे।
नगर पालिका अध्यक्ष सविता जमना सेन ने यातायात जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि जमुना सेन, एसडीएम एल के खरे, जिला पंचायत सीईओ पी सी शर्मा आदि गणमान्य नागरिक पत्रकार उपस्थित थे।
एसडीओपी अनीता प्रभात शर्मा ने किया आभार व्यक्त
यातायात जागरूकता अभियान के तहत सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत सागर भोपाल तिराहे पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। आभार व्यक्त एसडीओपी अनीता प्रभा शर्मा ने किया।