युवक बिहार से गलत ट्रेन में बैठकर भटककर पहुंचा सलामतपुर, पुलिस ने मानवता दिखाते हुए मिलाया परिजनों से
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट। IND28.COM
-9 दिनों तक एक शहर से दूसरे शहर में भटकता रहा युवक, सलामतपुर में स्लो हुई ट्रेन तो कूदा, हुआ घायल
एक बार फिर सलामतपुर पुलिस ने मानवता दिखाते हुए बिहार से गलत ट्रेन में बैठकर भटककर सलामतपुर पहुंचे युवक को उसके परिजनों से मिला दिया है। इस पूरे मामले में थाना प्रभारी देवेंद्र पाल सिंह, एसआई जीएस तोमर, प्र. आर.जितेन्द्र वर्मा, गणेशराम रघुवंशी, आरक्षक शशांक दीक्षित, सैनिक अवधनारायण, नगर के गणमान्य नागरिक अरविंद मीणा, हमज़ा जाफरी, ईमरान कुरैशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।सलामतपुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार रात को एक युवक इमाम हुसैन उम्र 35 वर्ष निवासी हसनपुर गोपालपुर, नयागांव, सारण बिहार जो 15 जनवरी को अपने घर बिहार से रिश्तेदारी में जाने के लिए निकला। और जल्दबाज़ी में किसी दूसरी ट्रेन में बैठ गया और लगातार 9 दिनों तक भूखा प्यासा घूमता रहा। इस दौरान वह जिस ट्रेन में बैठा था वह सलामतपुर स्टेशन पर स्लो हुई तो ट्रैन से कूद गया। जिससे इमाम के सिर में चोट आने से घायल हो गया। पुलिस ने युवक का प्राथमिक उपचार कराकर उसके भाई रुस्तम को 25 जनवरी को प्रयागराज से बुलबाकर उनके सुपुर्द किया है। वहीं नगर के हमजा जाफरी, ईमरान कुरेशी और अरविंद मीणा ने युवक को परिजनों से मिलाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।