ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर 6 ट्रेन के स्टॉप दिए जाएंगे: भोपाल-निजामुद्दीन एक्सप्रेस का मथुरा स्टेशन पर स्टाप का प्रस्ताव पश्चिम मध्य रेलवे ने भेजा
अदनान खान एडिटर इन चीफ। IND28.COM
भोपाल से मथुरा जाने वाले यात्रियों को जल्द ही एक सौगात मिल सकती है। भोपाल - निजामुद्दीन एक्सप्रेस को मथुरा स्टेशन पर स्टॉप दिए जाने का प्रस्ताव पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर की श्रेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामदर्शदात्री समिति ने भेजा है। 19वीं बैठक में यह सुझाव दिया गया था। इसके साथ ही भोपाल मंडल के ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर 6 ट्रेन के प्रायोगिक हाल्ट दिए जाएंगे।इस उपलक्ष्य में 17 जनवरी को ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर दोपहर 1.30 बजे आयोजित कार्यक्रम में विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव ट्रेन के ठहराव का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर करेंगे। इस अवसर पर भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा तथा मंडल रेल प्रबंधक भोपाल सौरभ बंदोपाध्याय भी मौजूद रहेंगे।
यह ट्रेन रुकेंगी
गाड़ी संख्या 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर दोपहर 2.11 बजे पहुंचकर दोपहर 2.13 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर सुबह 10.08 बजे पहुंचकर सुबह 10.10 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 19343 इंदौर - भण्डारकुण्ड पंचवेली एक्सप्रेस ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर शाम 7.05 बजे पहुंचकर शाम 7.07 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर सुबह 6.43 बजे पहुंचकर सुबह 6.45 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर सुबह 5.23 बजे पहुंचकर सुबह 5.25 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर शाम 6.33 बजे पहुंचकर शाम 6.35 बजे गन्तव्य के लिये प्रस्थान करेगी।